ITR AADHAR LINK Status

 ITR AADHAR LINK Status

👇👇👇👇👇

aadhar to pan link status

👀

itr refund status check 

सबसे पहले NSDL की वेबसाइट या इस लिंक tin.tin.nsdl.com/oltas/servlet/RefundStatusTrack पर जाएं. यहां लॉग इन करने के बाद अपना पैन नंबर डालें. अब आकलन वर्ष (AY) 2022-23 चुनें और 'सबमिट' विकल्प पर क्लिक करें. आपकी आईटीआर रिफंड स्थिति कंप्यूटर मॉनीटर पर प्रदर्शित होगी

ITR Refund Status : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन समाप्त हुए काफी समय बीत चुका है. आयकरदाताओं के रिफंड भी आ गए हैं. लेकिन अभी भी काफी लोगों को रिफंड का इंतजार है. ऐसे में अगर आपके अकाउंट में रिफंड का पैसा नहीं आया है तो आप स्टेटस को चेक कर सकते हैं. हालांकि, आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा समाप्त हो गई है, लेकिन जुर्माने के साथ आयकर अभी भी दाखिल किया जा सकता है. वहीं, आईटीआर ऑडिट की समय सीमा 31 अक्टूबर 2022 है. हालांकि, ऐसे करदाता जिनके आईटीआर को किसी ऑडिट की आवश्यकता नहीं है, वे आईटीआर रिफंड के लिए पात्र हैं और अगर उन्हें अभी तक अतिरिक्त राशि नहीं मिली है तो वे अपने आईटीआर रिफंड की स्थिति की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं.

पैन कार्ड से स्टेटस कैसे चेक करें

  • सबसे पहले NSDL की वेबसाइट या इस लिंक tin.tin.nsdl.com/oltas/servlet/RefundStatusTrack पर जाएं.
  • यहां लॉग इन करने के बाद अपना पैन नंबर डालें.
  • अब आकलन वर्ष (AY) 2022-23 चुनें और ‘सबमिट’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • आपकी आईटीआर रिफंड स्थिति कंप्यूटर मॉनीटर पर प्रदर्शित होगी.
  • इसके अलावा, वे पावती संख्या के साथ आईटीआर रिफंड की स्थिति ऑनलाइन भी देख सकते हैं.

 

Facebook

कृपया Online Apply करने से पहले सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें एवं अपने फ्रेंड्स को शेयर भी करें धन्यवाद ! 🔥 Breaking News 💡 अपडेट सबसे तेज RAJASTHAN UPDATE यहां से देखे पूरी जानकारी। 👇👇👇👇👇 Join Whatsapp Group ☠️ 🚀 अन्य मित्रो को भी शेयर करें

प्रिय किओस्क, SOCIAL JUSTICE & EMPOWERMENT की RajSSP -Pensioner Yearly Verification पेंशन सत्यापन की सेवा ई मित्र पर चालू कर दी गयी है। *पेंशन सत्यापन करने के लिए ई मित्र के यूटिलिटि मे टाइप करे ajSSP -Pensioner Yearly Verification सेवा का चयन कर अधिक से अधिक सत्यापन करे।

KYC का मतलब नो योर कस्टमर ( Know Your Customer) है, ये कस्टमर आइडेंटिफिकेशन प्रक्रिया होती है. इस प्रक्रिया के अंतर्गत कस्टमर्स KYC फॉर्म के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि की फोटो कॉपी जमा करते हैं