(सभी बैंक के एप्लीकेशन हिंदी) ATM Card Band Karne ke Liye Application in Hindi | एटीएम कार्ड ब्लॉक एप्लीकेशन इन हिंदी
(सभी बैंक के एप्लीकेशन हिंदी)
ATM Card Band Karne ke Liye Application in Hindi | एटीएम कार्ड ब्लॉक एप्लीकेशन इन हिंदी
ATM Card Band Karne ke Liye Application in Hindi. एटीएम कार्ड ब्लॉक एप्लीकेशन इन हिंदी. (atm card band karne ki application एटीएम कार्ड बंद करने की एप्लीकेशन)
अगर आपका ATM Card यानी Debit Card कही खो गया है, या फिर चोरी हो गया है तो आपको क्या करना चाहिए? दोस्तो ऐसी स्थित में आपको अपना ATM Card को तुरंत ही बंद (Block) करवा लेना चाहिए। आप एटीम कार्ड को दो तरीको से बंद करा सकते हैं। बैंक को आवेदन लिखकर तथा ATM card block number पर कॉल कर के। यहाँ पर हम ATM Card Band Karne ke Liye Application Kaise likhe in Hindi बताएंगे।
ATM Card Band Karne ke Liye Application Kaise likhe in Hindi – एटीएम कार्ड ब्लॉक एप्लीकेशन इन हिंदी
प्रति,
शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक, सीधी (यहाँ पर अपना बैंक का नाम बैंक का पता लिखें)
विषय- एटीएम कार्ड (12221133xxxxx) ब्लॉक करवाने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रोहित सोनी (यहाँ पर अपना नाम लिखे) आपके बैंक का खाता धारक हूँ। मेरा खाता क्रमांक 12345xxxxx (यहाँ पर अपना खाता नंबर लिखे) है, मेरा एटीएम कार्ड कही गुम गया है इसलिए मुझे अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाना है। मेरा ATM कार्ड नंबर 12221133xxxxx. है।
अतः आपसे निवेदन है कि अतिशीघ्र मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की कृपा करें।
दिनांक
धन्यवाद
आवेदक
रोहित सोनी (अपना नाम लिखें)
पता
खाता क्रमांक
एटीएम नंबर
मोबाइल नंबर
ATM Card Band Karne ke Liye Application Kaise likhe in English – एटीएम कार्ड ब्लॉक एप्लीकेशन इन इंग्लिश
To,
The Bank manager
State Bank of India, Sidhi
Subject- Application for block ATM card number (12221133xxxxx)
Sir,
I am a bank account holder in your bank. my account number is 12345xxxxx My ATM card has been lost somewhere so I have to block my ATM card. My ATM card number is 12221133xxxxx.
Therefore, you are requested to please block my ATM card as soon as possible.
Thank You
Date
Your Faithfully
Rohit Soni
Account number
ATM Card number
Mobile number
https://rajasthanupdate786.blogspot.com/2023/07/atm-card-band-karne-ke-liye-application.html
New ATM Card ke Liye Application in Hindi
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( अपनी शाखा का नाम लिखें)
एमजी रोड, दिल्ली ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :- ATM कार्ड प्राप्त करने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सुनील कुमार (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा में मेरा बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर________ ( आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है. मेरे खाते के लिए अभी तक कोई भी एटीएम कार्ड जारी नहीं किया गया है इसलिए मैं पैसों की निकासी के लिए अपने खाते के लिए एक एटीएम कार्ड चाहता हूं.
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते के लिए एटीएम कार्ड जारी करें.
मेरे बचत खाते की जानकारी –
खाता संख्या –
नाम –
आईएफएससी नं. –
मोबाइल नं. –
पता –
संलग्न दस्तावेज :-
1. आधार कार्ड
2. वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
3. पास बुक कॉपी
धन्यवाद
विनीत
सुनील कुमार
_________दिनांक
________हस्ताक्षर
ATM Band Karne Ke Liye Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
आईसीआईसीआई बैंक ऑफ इंडिया ( अपनी शाखा का नाम लिखें)
कोटा (राजस्थान) ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :- एटीएम कार्ड बंद करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विजय चौहान (अपना नाम लिखें) है मेरा आपकी बैंक शाखा में पिछले 3 वर्षों से बचत खाता है. मेरा एटीएम कार्ड कल कहीं गुम हो गया है. ( एटीएम बंद करवाने का कारण लिखिए) जिसे मुझे आशंका है कि मेरे एटीएम का दुरुपयोग किया जा सकता है.
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते का एटीएम तुरंत प्रभाव से बंद कर दें ताकि कोई असामाजिक तत्व मेरा एटीएम कार्ड इस्तेमाल में ना ले पाए.
मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –
खाता संख्या –
नाम –
आईएफएससी नं. –
मोबाइल नं. –
पता –
विनीत
विजय चौहान
दिनांक
हस्ताक्षर
Application Bank Manager Change Mobile Number in Hindi
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( अपनी शाखा का नाम लिखें)
एमजी रोड, दिल्ली ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :- मोबाइल नंबर बदलने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विकास शर्मा (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा में मेरा बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर________ ( आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है. मैं अपने बचत खाते का मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूं.
अत: आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते का मोबाइल नंबर________( अपना पुराना मोबाइल नंबर लिखें) से बदलकर यह कर दें________( अपना नया नंबर लिखें).
मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –
खाता संख्या –
नाम –
आईएफएससी नं. –
मोबाइल नं. –
पता –
धन्यवाद
विनीत
विकास शर्मा
दिनांक
हस्ताक्षर
Application for Bank Passbook in Hindi
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
न्यू इंडिया बैंक ( अपनी शाखा का नाम लिखें)
जयपुर ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :- बचत खाता पासबुक हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सौरभ शुक्ला (अपना नाम लिखें) है. मेरा बचत खाता आपकी बैंक शाखा में पिछले 5 वर्षों से है, वर्तमान में अत्यधिक डाटा एंट्री हो जाने के कारण मेरी पास बुक भर गई है जिसके कारण में अपने खाते में हुए नए ट्रांजैक्शन की जानकारी नहीं ले पा रहा हूं.
इसलिए आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते के लिए एक नई पास बुक जारी करने की कृपा करें. मैं आपका बहुत-बहुत आभारी रहूंगा.
मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –
खाता संख्या –
नाम –
मोबाइल नं. –
पता –
धन्यवाद
विनीत
सौरभ शुक्ला
दिनांक
हस्ताक्षर
Cheque Book Issue Karne Ke Liye Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
एचडीएफसी बैंक ( अपनी शाखा का नाम लिखें)
जयपुर ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :- चेक बुक हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विवेक राज (अपना नाम लिखें) है और मैं आपके बैंक का खाता धारी हूं. उसमें से मुझे अधिक राशि के लेन-देन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए मैं चाहता हूं कि आप मेरे खाते के लिए एक चेक बुक जारी करें.
अतः आपसे निवेदन है कि मेरी खाते के लिए एक चेक बुक प्रदान करें और इस सेवा के लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा.
मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –
खाता संख्या –
नाम –
मोबाइल नं. –
पता –
धन्यवाद
विनीत
विवेक राज
दिनांक
हस्ताक्षर
Close Account Ko Open Karne Ke Liye Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ( अपनी शाखा का नाम लिखें)
जयपुर ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :- बंद खाते को पुनः चालू करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम दिनेश शर्मा (अपना नाम लिखें) है. मैं आपके बैंक में पिछले 5 वर्षों से बचत खाता धारक हूं. पिछले कुछ समय से मेरे खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं होने के कारण मेरा खाता अस्थाई रूप से बंद हो गया है.
मैं खाते में मिनिमम बैलेंस पारिवारिक समस्या के चलते नहीं रख पाया लेकिन अब मैं फिर से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लेना चाहता हूं. इसलिए अपना बंद खाता फिर से चालू करवाना चाहता हूं.
अतः आपसे निवेदन है कि मेरा खाता फिर से चालू करें और मैं आपसे वादा करता हूं कि मेरे खाते में मिनिमम राशि से कम बैलेंस कभी नहीं होगा.
मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –
खाता संख्या –
नाम –
मोबाइल नं. –
पता –
संलग्न दस्तावेज :-
1. आधार कार्ड
2. वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
3. पास बुक कॉपी
धन्यवाद
विनीत
दिनेश शर्मा
दिनांक
हस्ताक्षर
ATM Se Paise Nahi Nikle lekin Account Se Paise Kat Gaye
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ( अपनी शाखा का नाम लिखें)
जयपुर ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :- एटीएम से पैसे नहीं निकले और खाते से राशि कट जाने के संबंध में।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं विजय कुमार आपके बैंक का खाता धारी हूं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि कल जब मैं एटीएम मशीन से 2000 निकाल रहा था तो मेरे बैंक खाते से तो पैसे काट लिए गए लेकिन एटीएम मशीन में गड़बड़ी के कारण मुझे पैसे नहीं मिले.
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते से काटी गई राशि को पुन: मेरे खाते में जोड़ दिए जाएं.
एटीएम मशीन से पैसे निकालने का विवरण –
एटीएम मशीन का नाम – ( जिस बैंक की एटीएम मशीन हो उसका नाम लिखें)
दिनांक – ( जिस दिन पैसे निकाले उस दिन की दिनांक लिखें)
मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –
खाता संख्या –
नाम –
मोबाइल नं. –
पता –
धन्यवाद
विनीत
विजय कुमार
दिनांक
हस्ताक्षर
ATM Insurance Claim Application in Hindi – ATM कार्ड का दुर्घटना बीमा प्राप्त करने हेतु
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( अपनी शाखा का नाम लिखें)
एमजी रोड, दिल्ली ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :- बेटे के ATM कार्ड का दुर्घटना बीमा प्राप्त करने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सुनील कुमार (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा में मेरे बेटे (पिता, माता, भाई, बहन जिसकी भी दुर्घटना में मृत्यु हो गई हो उसका नाम और आप से संबंध क्या था यह बताएं ) बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर___________________( आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है.
मेरे बेटे/ पिता /माता /भाई की मृत्यु बाइक दुर्घटना में हो गई है इसलिए मैं उसके एटीएम की दुर्घटना बीमा का मुआवजा लेना चाहता हूं ताकि हम अपना आगे का जीवन यापन ठीक प्रकार से कर पाए.
मैंने इस एप्लीकेशन के साथ सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न कर दिए है अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरे बेटे/ पिता /माता /भाई की एटीएम कार्ड की बीमा राशि जल्द से जल्द उपलब्ध करवाकर अनुग्रहित करें
मेरे बेटे/ पिता /माता /भाई के बचत खाते की जानकारी –
खाता संख्या –
नाम –
आईएफएससी नं. –
मोबाइल नं. –
पता –
संलग्न दस्तावेज :-
पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पुलिस पंचनामा, मृत्यु प्रमाण पत्र, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो
धन्यवाद
विनीत
सुनील कुमार
_________दिनांक
________हस्ताक्षर
Saving Account Bank Statement Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपनी शाखा का नाम लिखें)
एमजी रोड, दिल्ली (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :– बचत खाता के विवरण (Bank Statement ) हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____________ (अपना नाम लिखें) है। आपकी बैंक शाखा में मेरा बचत खाता है। मेरा बचत खाता अकाउंट नंबर_________________ यह है। मुझे अपना इनकम टैक्स भरना है जिसके लिए मुझे मेरे खाते के स्टेटमेंट की आवश्यकता है।
आप मुझे मार्च 2018 से मार्च 2019 का स्टेटमेंट प्रिंट द्वारा मुझे प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद
विनीत
सुनील कुमार
दिनांक____
हस्ताक्षर
Current Account Bank Statement Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
आईसीआईसीआई बैंक,
भगत सिंह सर्किल, जयपुर
विषय :– चालू खाता (Current Account) के विवरण (Bank Statement ) हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विजय कुमार है। मेरा आपकी बैंक में चालू खाता (Current Account) है. मुझे अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए लोन (Loan) की आवश्यकता है। जिसके लिए मुझे मेरे खाते पर पिछले 6 महीनों का विवरण चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरे खाते का ६ महीनों का विवरण प्रदान करने की कृपा करें. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
मेरे चालू खाता (Current Account) खाते की जानकारी इस प्रकार है –
खाता संख्या ____________
नाम __________________
मोबाइल नं. ____________
पता __________________
धन्यवाद
विनीत
विजय कुमार
दिनांक____
हस्ताक्षर
ATM Insurance Claim Application in Hindi – ATM कार्ड का दुर्घटना बीमा प्राप्त करने हेतु
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( अपनी शाखा का नाम लिखें)
एमजी रोड, दिल्ली ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :- बेटे के ATM कार्ड का दुर्घटना बीमा प्राप्त करने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सुनील कुमार (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा में मेरे बेटे (पिता, माता, भाई, बहन जिसकी भी दुर्घटना में मृत्यु हो गई हो उसका नाम और आप से संबंध क्या था यह बताएं ) बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर___________________( आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है.
मेरे बेटे/ पिता /माता /भाई की मृत्यु बाइक दुर्घटना में हो गई है इसलिए मैं उसके एटीएम की दुर्घटना बीमा का मुआवजा लेना चाहता हूं ताकि हम अपना आगे का जीवन यापन ठीक प्रकार से कर पाए.
मैंने इस एप्लीकेशन के साथ सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न कर दिए है अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरे बेटे/ पिता /माता /भाई की एटीएम कार्ड की बीमा राशि जल्द से जल्द उपलब्ध करवाकर अनुग्रहित करें
मेरे बेटे/ पिता /माता /भाई के बचत खाते की जानकारी –
खाता संख्या –
नाम –
आईएफएससी नं. –
मोबाइल नं. –
पता –
संलग्न दस्तावेज :-
पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पुलिस पंचनामा, मृत्यु प्रमाण पत्र, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो
धन्यवाद
विनीत
सुनील कुमार
_________दिनांक
________हस्ताक्षर