काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की पुरी जानकरी (योजना क्या है , योजना का लाभ, योग्यता, दस्तावेज व ईमित्र से आवेदन कैसे करे

https://rajasthanupdate786.blogspot.com/?zx=26ff55e194109280

 

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की पुरी जानकरी (योजना क्या है , योजना का लाभ, योग्यता, दस्तावेज व ईमित्र से आवेदन कैसे करे

                                                 काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपके हमारे ब्लॉग में और आज हम जानेंगे काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के बारे में की आखिर ये योजना है क्या और इस योजना से किसको और क्या क्या लाभ मिलेगा साथ ही यह भी जानेंगे की इस योजना के लिए क्या क्या पात्रता होनी चाइये और इसके फॉर्म कैसे और कहा से भर सकते है साथ ही फॉर्म भरने के लिए क्या क्या Documents लगेंगे सब कुछ जानेंगे आज के इस पोस्ट में  तो हमारे साथ बने रहे 





काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की जानकारी दोस्तों काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत राजस्थान सरकार राज्य ने राजकीय व् निजी विधालयो की छात्राओ को प्रोत्साहित करने के लिए ये योजना प्रारम्भ की गई है, इसके लिए राज्य सरकार छात्राओं द्वारा अच्छी पढाई करने और 12 वी में अच्छे अंको से पास होने पर छात्राओ को स्कूटी प्रदान करने का वादा करती है और यही इस योजना का उद्देश्य यह भी यही है जो छात्रा 12 में अच्छे अंको से पास होगी उसे राजस्थान सरकार की तरफ से उपहार के रूप में स्कूटी प्रदान की जाएगी

अब बात करते है किन किन छात्राओ को इस योजना का लाभ मिलेगा-

·                     ऐसी छात्रा जिसने 12th में RBSE बोर्ड यानि की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से की है और उसके 12th में 65% बने है तो वह छात्रा इस योजना के लिए योग्य है

·                     ऐसी छात्रा जिसने 12th CBSE बोर्ड से की है तो उसके 12th में 75% होने जरूरी है इस योजना का लाभ लेने के लिए

·                     इसके अलावा उस छात्रा को 12th के बाद राजस्थान के किसी भी COLLEGE में अध्धयनरत होना जरुरी है | और साथ ही 12th के बाद COLLEGE में ADMISSION लेना होगा |

·                     12th और COLLEGE के सत्र में अंतराल नहीं होना चाहिए |

·                     अगर किसी छात्रा को पहले किसी कक्षा के प्राप्तांक के आधार पर सरकार द्वारा स्कूटी मिल चुकी है तो वो इसके लिए मान्य नहीं होगी| लेकिन 12th में अगर अच्छे प्रतिशत बने है तो उन्हें 40000 रूपये की राशि उपहार के रूप में दी जाएगी

·                     परिवार की आय ढाई 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाइये

अब जानेगे इस योजना के लिए जरूरी DOCUMENT के बारे में-

·                     10/12  वी अंकतालिका 

·                     मूल निवास 

·                     आय प्रमाण पत्र  (फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे)

·                     जाति प्रमाण पत्र 

·                     जन आधार कार्ड 

·                     आधार कार्ड 

·                     दिव्यांग छात्रा है तो विकलांग प्रमाण पत्र (विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनाते है)

·                     COLLEGE फीस रसीद 

आवेदन कैसे करे - काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आप आवेदन घर बैठे SSO ID से भी कर सकते है अन्यथा आप नजदीकी किसी E-MITRA या CSC केंद्र पर जाकर भी कर सकते है | योजना के लिए आवेदन कैसे करना है आप निचे दिए हुए विडिओ को देख कर भी आवेदन कर सकते है | 

 


Join WhatsApp Group

Click Here

Join Telegram

Click Here

Amarjeet Singh

           amarjeetwarwelsingh@gmail.com 

                   HelpdaSK








Facebook

कृपया Online Apply करने से पहले सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें एवं अपने फ्रेंड्स को शेयर भी करें धन्यवाद ! 🔥 Breaking News 💡 अपडेट सबसे तेज RAJASTHAN UPDATE यहां से देखे पूरी जानकारी। 👇👇👇👇👇 Join Whatsapp Group ☠️ 🚀 अन्य मित्रो को भी शेयर करें

प्रिय किओस्क, SOCIAL JUSTICE & EMPOWERMENT की RajSSP -Pensioner Yearly Verification पेंशन सत्यापन की सेवा ई मित्र पर चालू कर दी गयी है। *पेंशन सत्यापन करने के लिए ई मित्र के यूटिलिटि मे टाइप करे ajSSP -Pensioner Yearly Verification सेवा का चयन कर अधिक से अधिक सत्यापन करे।

KYC का मतलब नो योर कस्टमर ( Know Your Customer) है, ये कस्टमर आइडेंटिफिकेशन प्रक्रिया होती है. इस प्रक्रिया के अंतर्गत कस्टमर्स KYC फॉर्म के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि की फोटो कॉपी जमा करते हैं